Mgnrega – Nrega – मनरेगा योजना क्या है सम्पूर्ण जानकारी

By | September 22, 2023

Mgnrega मनरेगा मतलब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005, जिसको उसे वक्त के केंद्र सरकार मैं प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने लागू किया था बाद में इस योजना का नाम बदलकर नरेगा योजना रख दिया गया|

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब मजदूरों को एक वित्तीय वर्ष में काम से कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना और न्यूनतम मजदूरी देना है|

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है भारत के गांव से मजदूरों के पलायन को रोकना था, जिसमें काफी हद तक सरकार को सफलता भी मिली है नरेगा के अंतर्गत सरकार ने टिकाऊ संपत्ति में लोकल मजदूरों को काम देने का निर्णय लिया जिसके अंतर्गत जैसे की सड़कों नेहरा तालाबों का निर्माण आवेदक के 5 कि के अंतर्गत नरेगा मजदूर के तहत किया जाएगा|

योजना NREGA (MGNREGA) – मनरेगा योजना mgnrega yojana
लांच 2006
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को 1०० दिन का रोजगार प्रदान करना
वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

2010 11 में सरकार ने इसके लिए 40000 करोड रुपए आवंटित किए थे, वह 2022-23 में सरकार ने नरेगा के लिए करीबन 65000 करोड रुपए आवंटित किए हैं

नरेगा योजना क्या है?

नरेगा योजना की फुल फॉर्म महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है, इस योजना की शुरुआत 7 सितंबर 2005 को की गई थी|

मनरेगा योजना दुनिया की एकमात्र ऐसी योजना है जिसमें 100 दिनों की रोजगार के गारंटी दी जाती है| यह पूरे भारत में लागू है तथा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को 5 कमी के दायरे में रोजगार उपलब्ध करवाती है

Nrega Punjab Job Card List

Narega मनरेगा योजना के लिए पात्रता

Mgnrega – मनरेगा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको निम्नलिखित शब्दों का पालन करना होगा

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • मनरेगा में आवेदन के लिए भारत के ग्रामीण क्षेत्र का रहना अनिवार्य है
  • आवेदक ए कुशल कार्य करने के लिए सुरक्षा से तैयार होना चाहिए

मनरेगा योजना का उद्देश्य

  • ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना
  • भारत के ग्रामीण क्षेत्र से पलायन को रोकना
  • गरीब मजदूरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना
  • देश की मूलभूत संरचना को मजबूत करना
  • गरीब परिवारों को मुख्य धारा में शामिल करना
  • पंचायती राज और प्रतिष्ठा को मजबूत करना

नरेगा योजना के लाभ

  • नरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को वित्तीय वर्ष में 100 दिन का काम प्रोवाइड करवाया जाता है
  • मजदूरों को उनके निवास स्थान के 5 कि के दायरे में रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है
  • मजदूर को रजिस्ट्रेशन करवाने के 15 दिन के अंदर जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है
  • मजदूरी का पैसा डायरेक्ट मजदूर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है
  • ग्राम पंचायत समीप रोजगार देकर शहरों में पलायन को रोका जाता है
  • मजदूरों को सिर्फ 8 घंटे का काम उपलब्ध करवाया जाता है मुंह के लोगों को बराबर फायदा दिया गया है

नरेगा योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य

मनरेगा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं

  • लघु सिंचाई
  • जल संरक्षण
  • बाढ़ नियंत्रण
  • भूमि विकास
  • गौशाला निर्माण
  • बागवानी
  • ग्रामीण मार्ग
  • गरीब आवास निर्माण
  • पौधारोपण

नरेगा जॉब कार्ड क्या है

जब भी कोई मजदूर मनरेगा योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करता है तो सरकार की तरफ से उसको एक कार्ड जारी किया जाता है जिसको मनरेगा जॉब कार्ड कहते हैं, उसे कार्ड में उक्त मजदूर की सभी जानकारियां होती है वह एक तरह का पहचान पत्र भी होता है और उसकी की गई मजदूरी का लेखा जोखा भी होता है उसमें उसे मजदूर के किए गए कार्य का रिकॉर्ड होता है कितने पैसे उसको ट्रांसफर हुए कितने दिन उसने काम किया यह सभी जानकारी नरेगा जॉब कार्ड में उपलब्ध होती हैं

नरेगा में अप्लाई कैसे करें

नरेगा में अप्लाई करने के लिए सबसे मजदूर पहले मजदूर को यह फॉर्म डाउनलोड करना होगा उसके बाद इसको सही से भड़के ग्राम पंचायत में जमा करवाना होगा अपने डॉक्यूमेंट के साथ योग निम्नलिखित है

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Nrega Job Card Apply Online
  • वेदर नेट रिपोर्ट क्वेश्चन पर क्लिक करें
  • अपने राज्य का चुनाव करें
Apply For Job Card
  • उसके बाद मांगी गई जानकारी फिल करें, प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी फुल करें
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो 15 दिन के अंदर आपका जॉब कार्ड जारी कर दिया जाएगा
Mgnrega

जॉब कार्ड स्टेटस Track Narega Job Card Status

एक बार जॉब कार्ड अप्लाई करने के बाद अगर आपको पता करना है कि आपके Mgnrega जॉब कार्ड का स्टेटस क्या है तो आप निम्नलिखित तरीके से ऑनलाइन जाकर अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको उमंग की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा
  • उसके बाद मनरेगा विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद ट्रैक योर जॉब कार्ड स्टेटस पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद दिया गया रेफरेंस नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा
  • उसके बाद आप अपना जॉब कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते ह
RedNarega Job Card With Photograph and no Employment availed
GrayManrega Job card with Photograph and no Employment availed
SunFlowerManrega Job card with Photograph and Employment availed
GreenNarega Job Card With Photograph And Employment availed

FAQ

Mgnrega – मनरेगा में कितने दिन का रोजगार मिलता है ?

100 दिन

NREGA की शुरुआत कब हुई?

साल 2006 में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के द्वारा 

NREGA का फुल फॉर्म क्या है?

NREGA का फुल फॉर्म National Rural Employment Guarantee Act 

मनरेगा की मजदूरी कितनी है ?

राज्य/संघ राज्य का नामप्रतिदिन मजदूरी की दर रुपयों में
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)237.00 रु
Assam (असम)213.00 रु
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)205.00 रु
Bihar (बिहार)194.00 रु
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)190.00 रु
Gujarat (गुजरात)224.00 रु
Haryana (हरियाणा)309.00 रु
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)गैर अनुसूचित क्षेत्र – 198.00 रु
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रु
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)204.00 रु
Jharkhand (झारखंड)194.00 रु
Kerla (केरल)291.00 रु
Karnataka (कर्नाटक)275.00 रु
Maharashtra (महाराष्ट्र)238.00 रु
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)190.00 रु
Manipur (मणिपुर)238.00 रु
Meghalaya (मेघालय)203.00 रु
Mizoram (मिजोरम)225.00 रु
Nagaland (नागालैंड)205.00 रु
Odisha (उड़ीसा)207.00 रु
Punjab (पंजाब)263.00 रु
Rajasthan (राजस्थान)220.00 रु
Sikkim (सिक्किम)205.00 रु
Tamil Nadu (तमिल नाडू)256.00 रु
Tripura (त्रिपुरा)205.00 रु
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)201.00 रु
Uttrakhand (उत्तराखंड)201.00 रु
West Bengal (पश्चिम बंगाल)204.00 रु
Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)अंडमान जिला – 267.00 रु
निकोबार जिला – 282.00 रु
Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)258.00 रु
Daman & Diu (दमन और दिउ)227.00 रु
Lakshadweep (लक्षद्वीप)266.00 रु
Puducherry (पुडुचेरी)256.00 रु
Telangana (तेलंगाना)237.00 रु
Goa (गोवा)280.00 रु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *