Nrega Punjab Job Card List – मनरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट 2024

By | April 15, 2024

Nrega Punjab Job Card List – Nrega Job Card Punjab| जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब | Nrega Punjab| nrega nic in punjab | nrega job card Punjab| job card Punjab | नरेगा जॉब कॉर्ड पंजाब | Job card list Punjab | Punjab Nrega Job card list |मनरेगा पंजाब लिस्ट, Manrega Punjab List | पंजाब मनरेगा लिस्ट | Manrega Punjab | पंजाब नरेगा लिस्ट कैसे देखे | Punjab Manrega Job Card List | पंजाब में नरेगा ग्राम पंचायत

अगर आप पंजाब राजा की स्थाई निवासी हैं और अपने नरेगा योजना में अप्लाई किया है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 24 में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं|

भारत सरकार ने गरीबों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नरेगा योजना की शुरुआत की थी इसके अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों के मजदूरों को 100 दिन के लिए काम उपलब्ध करवाया जाता है जिसके लिए सरकार उन्हें न्यूनतम मजदूरी उपलब्ध करवाती है|

लेखNrega Punjab Job Card List
योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना Punjab
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
राज्य Nrega Punjab
वेबसाइटnrega.nic.in

तो अगर आप भी पंजाब राज्य के रहने वाले हैं आपको इसके बारे में डिटेल से बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन पंजाब नरेगा जॉब कार्ड चेक कर सकते हैं| कैसे आप मनरेगा पंजाब लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और कैसे आप नरेगा पंजाब का अपना पैसा देख सकते हैं|

नरेगा पंजाब जॉब कार्ड देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड नंबर
  • अपने पुरे पते की जानकारी

NREGA Punjab Job Card List में अपना नाम कैसे चेक करें

nrega punjab 2023 – नरेगा पंजाब जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें.

  • सबसे पहले नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • उसके बाद क्विक एक्शन विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद Panchayats GP/PS/ZP  पर क्लिक करें
  • उसके बाद ग्राम पंचायत विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद जनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें
Nrega Punjab Job Card List
Nrega Punjab Job Card List
  • आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू होगा वहां से वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करें
  • उसके बाद अपने जिले को चुने, उसके बाद अपने ब्लॉक को सेलेक्ट करें, और अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें
  • उसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे उनमें से आपको ऑप्शन नंबर चार  Job Card/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें
nrega punjab
  • अब आपके सामने आपके गांव की जॉब कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी वहां से आप अपने मनरेगा जॉब कार्ड नंबर की या नाम की सहायता से अपना जब डाउनलोड कर सकते हैं
nrega punjab ferozepur

पंजाब नरेगा जॉब कार्ड 2023 24 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए उसके बाद क्विक एक्सेस विकल्प बकरी करके, अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत आज का चुनाव करके जॉब कार्ड लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं|

Mgnrega Payment Details

Nrega Job Card Punjab List 2023 – 2024

Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Manrega Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)

FAQ Nrega Punjab

मनरेगा पंजाब लिस्ट 2023 देखने के अधिकारी का वेबसाइट क्या है?

nrega.nic.in नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट है

नरेगा पंजाब जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे देखें?

उपरोक्त दिए गए तरीके से आप पंजाब जॉब कार्ड की ऑनलाइन सूची देख सकते हैं

नरेगा जॉब कार्ड में नाम नहीं आने पर क्या करें?

अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क करें.

डुप्लीकेट नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं?

अगर आपका मनरेगा जॉब कार्ड खो गया है या थी ग्रस्त हो गया है तो आप ग्राम पंचायत में आवेदन करके और निर्धारित डॉक्यूमेंट सलंग्न करके कार्ड बनवा सकते हैं