MIS Report Nrega – Statewise नरेगा एमआईएस रिपोर्ट

By | April 15, 2024

MIS Report Nrega – भारत सरकार ने 2005 में भारत के गांव से पलायन रोकने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की शुरुआत की थी| इस योजना का छोटा नाम नरेगा भी है| नरेगा योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने गांव के गरीब मजदूर को एक वित्तीय वर्ष में काम से कम 100 दिन रोजगार उपलब्ध करवाने और सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय देने की गारंटी देता है| जब कोई भी व्यक्ति नरेगा योजना में अप्लाई करता है तो सरकार उसका नरेगा जॉब कार्ड जारी करती है| नरेगा जॉब कार्ड में मजदूर का निजी विवरण जैसे की नाम, पता, जिला, राज्य आदि की जानकारी होती है|

लेखNREGA MIS Report
योजना नरेगा योजना  – MGnrega
लाभार्थी  देश के मजदूर नागरिक
उद्देश्य  नागरिकों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
वेबसाइट  https://nrega.nic.in/MGNREGA

व्यक्ति ने कितने दिन काम किया और उसको उसे काम का कितना पैसा मिला इस शब्द से संबंधित जानकारी भी उक्त कार्ड में दर्ज होती है| अगर कोई व्यक्ति अपने काम और मजदूरी से संबंधित जानकारी ऑनलाइन चेक करना चाहता है तो वह NREGA MIS Report  कर सकता है|

आज हम आपको इस लेख में विस्तृत रूप से बताएंगे कि कोई भी व्यक्ति अपने कार्ड के नरेगा MIS रिपोर्ट कैसे चेक कर सकता है

मनरेगा जॉब कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर कोई भी नागरिक मनरेगा जॉब कार्ड बनवाना चाहता है तो भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और एक्वियस शर्म के लिए तैयार होना चाहिए| उसके अलावा उसके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

MIS Report Nrega check online

MIS Report Nrega – MIS Report Nrega – अगर आप nrega mis report 2022-23 चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा

  • mahatma gandhi nrega mis report चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
MIS Report Nrega - Statewise नरेगा एमआईएस रिपोर्ट
  • उसके बाद आपको होम पेज पर रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद कैप्चा कोड के माध्यम से आपको वेरीफाई करना होगा
mgnrega mis report
  • फिर आपको फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करना होगा, अगर आपको nrega mis report 2022-23 देखनी है तो आपको 2022-23 सेलेक्ट करना होगा
  • फिर आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने mis report nrega का पेज खुल जाएगा
  • यहां पर आपके सामने 36 विकल्प दिखाई देंगे, जिस बारे में आपको जानकारी चाहिए उसे विकल्प पर क्लिक कीजिए
  • जैसे कि हम यहां पर वर्कर अकाउंट डिटेल विकल्प पर क्लिक करेंगे
mnrega mis
  • उसके बाद आपको Worker Account Details क्षेत्र में जाना होगा
  • वहां पर आपको Bank/State wise No.of account of MGNREGA विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ डाटा ओपन हो जाएगा
NREGA MIS Report
  • उसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना है
  • फिर आपने ब्लॉक का चयन करें और फिर आखिर में अपनी पंचायत का चयन करें
  • उसके बाद आपके क्षेत्र में उन बैंकों की सूची आ जाएगी जिन बैंकों में मनरेगा योजना के तहत अकाउंट ओपन हुआ था
  • इस तरह से आप mgnrega mis report से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
  • अगर हम 36 में से किसी और विकल्प पर क्लिक करते हैं जैसे की अगर हम Financial Progress के बारे में जानकारी चाहते हैं
  • तो सबसे पहले Financial Progress विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद  Financial Statement  विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके पास संबंधित विषय पर पूरी रिपोर्ट दिखा दी जाएगी आप चाहे तो उसको प्रिंट कर सकते हैं या डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं|

MGNREGA Gram Panchayat List Check online

FAQ Nrega MIS

नरेगा MIS की फुल फॉर्म क्या है?

Nreag MIS Full Form – Management Information System 

MNNrega की अधिकारी का वेबसाइट क्या है?

https://nrega.nic.in/MGNREGA

mgnrega mis report में क्या जानकारी होती है

जाती, मजदूरों की लिस्ट, कुल मजदुर आदि

NREGA MIS Report 2023-24 List – All States

S NO.CategoryTotal Approved WorksTotal Taken Works
1Anganwadi/Other Rural Infrastructure6097219686
2Coastal Areas154
3Drought Proofing291968140670
4Rural Drinking Water00
5Food Grain00
6Flood Control and Protection9399249691
7Fisheries50152431
8Micro Irrigation Works170400105894
9Works on Individuals Land (Category IV)2044258848418
10Land Development316139195372
11Other Works00
12Play Ground00
13Rural Connectivity19786796878
14Rural Sanitation5417227083
15Bharat Nirman Rajeev Gandhi Sewa Kendra00
16Water Conservation and Water Harvesting326820162331
17Renovation of traditional water bodies7093841302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *