Nrega MP Job Card List 2024 लिस्ट कैसे चेक करें 2024

By | April 15, 2024

Nrega MP Job Card – Download Job Card List MP – मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए सरकार ने एक विशेष सुविधा प्रदान किया जिसके तहत मध्य प्रदेश राज्य का कोई भी मनरेगा कर्मचारी घर बैठे अपने जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकता है किसकी तरफ से केंद्र सरकार की तरफ से पोर्टल जारी किया गया है जिसकी सहायता से बिना किसी समस्या के ऑनलाइन कोई भी कहीं भी जॉब कार्ड से संबंधित सभी सूचनाओं चेक कर सकता है|

लेखनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट एमपी (mgnrega mp job card)
माध्यमऑनलाइन 
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभनरेगा जॉब कार्ड मध्य प्रदेश
वेबसाइटnrega.nic.in

आज हम आप कुछ लेकर माध्यम से यह बताएंगे कि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट एमपी 2023-24 से संबंधित सभी प्रकार के कार्य आप किस तरह से कर सकते हैं|

Nrega MP Job Card List क्या है

मनरेगा एमपी ऑनलाइन जॉब कार्ड भारत सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला पहचान पत्र है जिन व्यक्तियों का मनरेगा योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाता है उनको सरकार नरेगा जॉब कार्ड देती है| सरकार समय समय पर इसके लिए एक लिस्ट जारी करती है जिसको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कहते हैं अगर आपको आपने भी अपना रजिस्ट्रेशन नरेगा में करवाया आप आप अपना जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन जाकर अपना नाम देख सकते हैं

Mgnrega MP जॉब कार्ड लिस्ट के फायदे

Mgnrega MP जॉब कार्ड लिस्ट के बहुत सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है

  • नरेगा की सहायता से लोगों को अपने होमटाउन में रोजगार के साधन उपलब्ध होते हैं
  • नरेगा जॉब कार्ड की सहायता से सरकार गरीब वंचित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाती है
  • नरेगा में किए जाने वाले काम की सहायता से ग्रामीण सत्र पर विकास किया जाता है जिससे ग्रामीण लोगों के जीवन में सुधार आता है
  • नरेगा योजना की सहायता से गरीब मजदूरों का दूसरे राज्यों में होने वाले प्लान को रोका जाता है
  • ग्रामीण मजदूरों को रोजगार के गारंटी उपलब्ध करवाई जाती है

MP Job Card List – एमपी जॉब कार्ड लिस्ट

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक हैं और अपने नरेगा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया है और आप अपना एमपी जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें

MP Job Card List
  • मनरेगा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • उसके बाद क्विक एक्सेस बटन पर क्लिक करें
मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023
  • उसके बाद “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करें
  • उसके बाद ग्राम पंचायत विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद जनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें
  • उसके बाद वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, और पंचायत का चुनाव करें
nrega mp job card
Nrega MP Job Card
  • उसके बाद जॉब कार्ड रजिस्टर पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड के अनुसार आपका नाम और जॉब कार्ड नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे
  • आप जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं प्रिंट कर सकते हैं

MIS Report Nrega

MP Nreag Job Card Apply Online

अगर आप मध्य प्रदेश के स्थाई नगरी करो आपको नरेगा जॉब कार्ड के लिए अप्लाई करना है निम्नलिखित परिवार को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान के पास जाना होगा
  • उसके बाद नरेगा का फॉर्म भरना होगा
  • सभी मांगे की जानकारी और आवश्यक दस्तावेज उल्लंघन करके प्रधान के पास जमा करवाने होंगे
  • प्रधानमंत्री को आगे सरकार के पास भेजेगा अगर आपका जो रोड स्वीकार हो जाता तो आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाएगा

Nrega Job Card Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

FAQ – Nrega MP Job Card

एमपी जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन कैसे देखें ?

नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप MP Job card list

मध्य प्रदेश में जॉब कार्ड कैसे आवेदन करें?

आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ जाकर वेरिफिकेशन करवा कर जॉब कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं

MP Nrega List मैं अपना नाम कैसे देखें?

उसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा

एमपी नरेगा योजना में शामिल जिलों के नाम

मध्य प्रदेश राज्य के निम्नलिखित जिले मनरेगा योजना में शामिल है इन जिलों की मनरेगा जॉब कार्ड सूची जारी की जा चुकी है

मनरेगा मध्यप्रदेश 2023-24 लिस्ट कब जारी होगी?

आप नरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट और पेमेंट स्टेटस 2023 24 देख सकते हैं

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)