Mgnrega Payment Details – नरेगा जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें

By | April 15, 2024

Mgnrega Payment Details – नरेगा जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें – नरेगा पेमेंट लिस्ट – ग्राम पंचायत नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 – नरेगा योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित बहुत ही लाभदायक योजना है इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटी दी जाती है| उसके बदले में सरकार उन्हें न्यूनतम मजदूरी अदा करती है| सरकार उनकी मजदूरी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है, नरेगा में काम करने वाले ज्यादातर गरीब मजदूर होते हैं इसलिए उनको पता भी नहीं चलता कि उनके अकाउंट में कितना पैसा आया है या उनकी मजदूरी का पैसा नहीं आया है|

लेखजॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन
योजनानरेगा – Mgnrega Payment Details
लाभार्थीनरेगा जॉब कार्ड धारक परिवार
नरेगा हेल्पलाइन नंबर1800111555/ 9454464999
वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कोई भी नरेगा मजदूर घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से कैसे पता कर सकता है कि उसके अकाउंट में मनरेगा का कितना पैसा आया है| नरेगा का पैसा चेक करने के लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड होना चाहिए| नरेगा जॉब कार्ड सरकार के द्वारा संचालित एक कार्ड होता है जिसके अंदर उक्त नरेगा मजदूर की सभी जानकारी होती है और वह उसके लिए एक पहचान पत्र की तरह काम करता है नरेगा से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड होना आवश्यक है|

जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन – Mgnrega Payment Details

MGNREGA payment details को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक किया जा सकता है। ऑनलाइन चेक करने के लिए, आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा। ऑफलाइन चेक करने के लिए, आपको अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक कार्यालय में जाना होगा।

ऑफलाइन

  1. अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक कार्यालय में जाएं।
  2. एक जन सेवा केंद्र (CSC) से सहायता लें।
  3. अपना जॉब कार्ड नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
  4. अधिकारी आपको MGNREGA payment details प्रदान करेंगे।

Nrega job card check – नरेगा जॉब कार्ड में पैसा चेक करने के लिए आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| लेकिन अधिकांश मनरेगा मजदूरों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिए हम आपको आज स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप नरेगा जॉब कार्ड में अपना पैसा चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा

Mgnrega Payment Details
Mgnrega Payment Details

ऑनलाइन

  • सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
job card check
  • उसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा
जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
  • राज्य का नाम सेट करने के बाद आपके सामने आपके राज्य के सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा|
जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें 2023
  • जिला सेलेक्ट करने के बाद उक्त जिले में उपलब्ध सभी ब्लॉक के नाम आपका स्क्रीन पर दिखाई देंगे, वहां से आपको अपना ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा
nrega job card list
  • उसके बाद उक्त ब्लॉक में उपलब्ध सभी ग्राम पंचायत के नाम आपके सामने दिखाई देंगे, उनमें से आपको अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा
नरेगा पेमेंट लिस्ट
Mgnrega Payment Details
  • उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित अलग अलग प्रकार की रिपोर्ट का विकल्प होगा
  • वहां से आपको कार्ड का पैसा चेक करें विकल्प या विकल्प नंबर 3 पर क्लिक करना होगा “Consoliodate Report of Payment to Worker
  • उसके बाद जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर आपके सामने उक्त ग्राम पंचायत की नरेगा रिपोर्ट खुल जाएगी जहां पर कार्ड धारक अपने नाम अथवा कार्ड नंबर आदि से ना पैसा चेक कर सकता है कि उसके खाते में कितने रुपए आए हैं

MIS Report Nrega 

Mgnrega Payment Details

अगर संक्षिप्त में बात करें तो सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करके अपने प्रॉपर राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत को सेलेक्ट करके Consoliodate Reports of Payment To Worker विकल्प पर क्लिक करके अपने गांव के नरेगा रिपोर्ट अपने नाम या जॉब कार्ड से अपने नरेगा जॉब कार्ड के पैसे चेक कर सकते हैं|

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया (MGNREGA Complaint)

अगर मनरेगा के अंतर्गत आपका पैसा आपके अकाउंट में नहीं आया है वह अन्य किसी प्रकार की शिकायत है तो आप निम्नलिखित तरीके से ऑनलाइन जाकर मनरेगा से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं|

nrega complaint number
  • सबसे पहले अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं
  • उसके बाद पब्लिक ग्रीवेंस लिंक पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा उसमें से ही सही जानकारी दर्ज करें
  • उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें|
  • इस तरह से आप अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं|

यह आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर : 1800111555/ 9454464999

MGNREGA payment details के फायदे

  • यह आपको यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकती है कि आपको आपका पूरा भुगतान मिल रहा है।
  • यह आपको यह पता लगाने में मदद कर सकती है कि आपका भुगतान कब किया गया था।
  • यह आपको यह पता लगाने में मदद कर सकती है कि आपके भुगतान में कोई त्रुटि है या नहीं।
  • यह आपको यह पता लगाने में मदद कर सकती है कि आपके भुगतान में कोई देरी है या नहीं।

State wise Payment Check

  • Mgnrega Payment Details AP
  • TS Mgnrega Payment Details
  • Mgnrega Payment Details Odisha
  • Mgnrega Payment Details Telangana
  • Mgnrega Payment Details Uttar Pradesh
  • Mgnrega Payment Details Bihar
  • Mgnrega Payment Details West Bengal
  • Mgnrega Payment Details Karnataka

FAQ

नरेगा जॉब कार्ड क्या होता है?

केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक मनरेगा मजदूर को एक कार्ड जारी किया जाता है जो उक्त मजदूर का पहचान पत्र होता है और नरेगा से संबंधित सभी जानकारी उक्त कार्ड में उपलब्ध होती है जिसको नरेगा जॉब कार्ड कहते हैं|

जॉब कार्ड में पैसा चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड में पैसा चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट यह है nrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड में पैसे कैसे चेक करें?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने, राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का चुनाव करके रिपोर्ट को डाउनलोड करके अपने नाम अथवा जॉब कार्ड नंबर से अपने पैसे चेक कर सकते हैं|

नरेगा के अंतर्गत पैसों का भुगतान कैसे किया जाता है?

मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का भुगतान डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक अकाउंट में किया जाता है|

2023 में नरेगा की मजदूरी कितनी है?

2023 में सरकार ने नरेगा की मजदूरी 182 से बढ़कर 200 कर दी है|

मनरेगा के अंतर्गत सबसे अधिक मजदूरी भारत के किस राज्य में दी जाती है?

नरेगा योजना के तहत भारत में सबसे अधिक मजदूरी हरियाणा राज्य में 390 दी जाती है|

नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मनरेगा योजना का हेल्पलाइन नंबर यह है हेल्पलाइन नंबर : 1800111555/ 9454464999

नरेगा मजदूरी 2023 में | Nrega Ka Pesa Kaise Check Kare 2023

राज्य का नामनरेगा योजना के तहत 1 दिन कि मजदूरी
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)237.00 रु
Assam (असम)213.00 रु
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)205.00 रु
Bihar (बिहार)194.00 रु
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)190.00 रु
Gujarat (गुजरात)224.00 रु
Haryana (हरियाणा)309.00 रु
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)गैर अनुसूचित क्षेत्र – 198.00 रु
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रु
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)204.00 रु
Jharkhand (झारखंड)194.00 रु
Kerla (केरल)291.00 रु
Karnataka (कर्नाटक)275.00 रु
Maharashtra (महाराष्ट्र)238.00 रु
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)190.00 रु
Manipur (मणिपुर)238.00 रु
Meghalaya (मेघालय)203.00 रु
Mizoram (मिजोरम)225.00 रु
Nagaland (नागालैंड)205.00 रु
Odisha (उड़ीसा)207.0 रु
Panjab (पंजाब)263.0 रु
Rajasthan (राजस्थान)220 रु
Sikkim (सिक्किम)205.00 रु
Tamil Nadu (तमिल नाडू)256 रु
Tripura (त्रिपुरा)205 रु
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)201 रु
Uttrakhand (उत्तराखंड)201 रु
West Bengal (पश्चिम बंगाल)204 रु
Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)अंडमान जिला – 267.00 रु
निकोबार जिला – 282.00 रु
Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)258 रु
Daman & Diu (दमन और दिउ)227 रु
Lakshadweep (लक्षद्वीप)266रु
Puducherry (पुडुचेरी)256 रु
Telangana (तेलंगाना)237 रु
Goa (गोवा)280रु